गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

How To Work Computer functions With Basic Example In Hindi कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

How To Work Computer functions With Basic Example  In Hindi कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

 


 कम्प्यूटर के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे हार्डवेयर कहते हैं. यह कम्प्यूटर के भौतिक भाग होते है. जिनसे मिलकर हमारे कम्प्यूटर का शरीर बनता हैं. जैसे; कीबोर्ड, माउस, केबिनेट, मॉनिटर, प्रिंटर आदि सभी हार्डवेयर है.कंप्यूटर बाह्य उपकरणों को ऐसे डिवाइस के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो आसानी से हटाए जा सकते हैं और पीसी सिस्टम में प्लग कर सकते हैं।

आप इसे किसी भी समय निकाल सकते हैं और इसे आसानी से बदल सकते हैं .... कीबोर्ड ... लेकिन लैपटॉप में इसे निकालना मुश्किल है क्योंकि यह कैबिनेट के अंदर फिट हैं | प्रिंटर एक कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस है आपके पीसी बिना प्रिंटर के ठीक से काम कर सकता है, लेकिन अगर आप मॉनिटर कंप्यूटर सिस्टम से निकल दे तो कंप्यूटर बेकार हो जाते हैं अन्य शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि कंप्यूटर बाह्य उपकरणों के बिना पीसी ठीक से काम सकता है कि आपका पीसी बिना प्रिंटर या वेबकैम के काम कर सकता है,लेकिन अगर आप CPU को सॉकेट से निकल दे तब कंप्यूटर बेकार हो जाता है

कंप्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। 

बिना हार्डवेयर सॉफ्टवेयर बेकार है और बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार है।

 मतलब कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम।

 

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

 कंप्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से होती है -

इनपुट (Input) ----- प्रोसेसिंग (Processing) ----- आउटपुट (Output)

 


(INPUT DEVICE)इनपुट डिवाइस कैमरा, कीबोर्ड जोस्टिक, बारकोड रीडर, माइक्रोफ़ोन, माउस इत्यादि

(OUTPUT DEVICE)आउटपुट डिवाइस मॉनिटर ,प्रिंटर, प्लॉटर, प्रोजेक्टर , स्पीकर इत्यादि

(STORGE DEVICE) स्टोरेज डिवाइस :: हार्ड डिस्क, CD / DVD PENDRIVE की इत्यादि

 इनपुट के लिये आप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं या डाटा एंटर करते हैं।  

यह इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड या डाटा को प्रोसेसर द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्‍ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है। 

तीसरा अौर अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा प्राप्‍त हो जाता है। 

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है- Input Devices And Output Devices of computer In Hindi

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है- Input And Output Devices of computer In Hindi

 
 

हमारे कंप्यूटर में बहुत सारी डिवाइस लगा सकते है. जिनमे से कौन सी इनपुट की तरह काम करती है और कौन सी आउटपुट डिवाइस का काम करता है. लेकिन कुछ डिवाइस ऐसे भी है जो इनपुट और आउटपुट दोनों का काम करता है

इनपुट डिवाइस वो होती है , जिस से कुछ डाटा कंप्यूटर में जाता है . जैसे कीबोर्ड , कुछ टाइप करते है तो वो डाटा भी कंप्यूटर में जाता है तो ये इनपुट डिवाइस है . और आउटपुट जैसे हैडफ़ोन हम कुछ म्यूजिक सुनते है तो कंप्यूटर से हैडफ़ोन में साउंडआएगी तो ये आउटपुट डिवाइस हुई.

 

आपसे कभी ना कभी यह सवाल पूछा जाता होगा कि कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कौन सी है या कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस कौन सी है या कोई ऐसी डिवाइस हो जो इनपुट का भी काम करें और आउटपुट का भी काम करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा कि आखिर इनपुट डिवाइस कौन सी होती है और यह इनपुट क्यों होती है और आउटपुट डिवाइस कौन सी होती है और यह आउटपुट डिवाइस क्यों होती है.

 जब हम कंप्यूटर के अंदर जिस डिवाइस की मदद से सिगनल या Data भेजते हैं उस डिवाइस को हम इनपुट डिवाइस कहते हैं क्योंकि वह कंप्यूटर के अंदर Signal  भेज रही है इसलिए वह इनपुट डिवाइस है. जैसे

 

  • Keyboard
  • Mouse
  • Joy Stick
  • Light pen
  • Track Ball
  • Scanner
  • Graphic Tablet
  • Microphone
  • Magnetic Ink Card Reader(MICR)
  • Optical Character Reader(OCR)
  • Bar Code Reader
  • Optical Mark Reader(OMR)

 


आउटपुट डिवाइस क्या है
आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)
आउटपुट डिवाइस वो डिवाइस होती है जो कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस द्वारा  दिए गये निर्देशों को प्रोसेसिंग होने के बाद जिस डिवाइस में उसका परिणाम हार्डकापी के रूप में (प्रिंटर) या सॉफ्ट कॉपी (मॉनिटर) दीखता अर्थात प्रदान करता है वह आउटपुट डिवाइस कहलाता है।  कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के आउटपुट डिवाइसेस है।
कुछ आउटपुट डिवाइस प्रकार है।
आउटपुट डिवाइस के उदाहरण

    मॉनिटर
    प्रिंटर
    स्पीकर
    प्लॉटर
    प्रोजेक्टर
 

Input device Output device

 

 

 --------------------------------------- Advance INPUT/OUTPUT Device ---------------------------------------

जो डिवाइस कंप्यूटर से सिग्नल लेती हुई है और कंप्यूटर को सिग्नल देती भी है उस डिवाइस को हम इनपुट और आउटपुट डिवाइस कहते हैं क्योंकि उस डिवाइस की मदद से हम कंप्यूटर में डाटा लेवी रहे हैं वह डाटा को वापस Send भी कर रहे हैं

  1. All In One Printer
  2. Pendrive
  3. FAX
  4. Modems
  5. Network cards
  6. Touch Screen

 

 

 


रविवार, 25 अप्रैल 2021

1 Learn Introduction #Computer​ #Hardware​ #Repairing​ Course in Hindi

 

1 Learn Introduction #Computer #Hardware #Repairing Course in Hindi

 
 
 

कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है
Computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्‍दर डाले गये होते हैं, उसके अन्‍दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्‍यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।

कंप्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बिना हार्डवेयर सॉफ्टवेयर बेकार है और बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार है। मतलब कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम।
 
 
Computer Part Dissemble

 

कम्प्यूटर का जनक कौन है 

कम्प्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कहा जाता है,  चार्ल्स बैबेज जन्म लंदन में हुआ था वहां की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है तो अंग्रेजी से ही कोई शब्द क्यों नहीं लिया गया इसकी वजह यह है कि जो अंग्रेजी भाषा है उसके  तकनीकी शब्द खासतौर पर प्राचीन ग्रीक भाषा और लैटिन भाषा पर आधारित है इसलिए कंप्यूटर शब्द के लिए यानी एक ऐसी मशीन के लिए जो गणना करती है उसके लिए लैटिन भाषा के शब्द कंप्यूट (Comput)  को लिया गया 

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में  (Full form of computer in Hindi)

  • सी - आम तौर पर
  • ओ - संचालित
  • एम - मशीन
  • पी- विशेष रूप से
  • यू- प्रयुक्त
  • टी - तकनीकी
  • ई - शैक्षणिक
  • आर - अनुसंधान
कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है

What Is Software types of software Application software System software In Hindi सॉफ्टवेयर हार्डवेयर क्या है

 What Is Software types of software Application software System software In Hindi सॉफ्टवेयर हार्डवेयर क्या है     सॉफ्टवेयर क्या है, ये शायद...