गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

How To Work Computer functions With Basic Example In Hindi कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

How To Work Computer functions With Basic Example  In Hindi कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

 


 कम्प्यूटर के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे हार्डवेयर कहते हैं. यह कम्प्यूटर के भौतिक भाग होते है. जिनसे मिलकर हमारे कम्प्यूटर का शरीर बनता हैं. जैसे; कीबोर्ड, माउस, केबिनेट, मॉनिटर, प्रिंटर आदि सभी हार्डवेयर है.कंप्यूटर बाह्य उपकरणों को ऐसे डिवाइस के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो आसानी से हटाए जा सकते हैं और पीसी सिस्टम में प्लग कर सकते हैं।

आप इसे किसी भी समय निकाल सकते हैं और इसे आसानी से बदल सकते हैं .... कीबोर्ड ... लेकिन लैपटॉप में इसे निकालना मुश्किल है क्योंकि यह कैबिनेट के अंदर फिट हैं | प्रिंटर एक कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस है आपके पीसी बिना प्रिंटर के ठीक से काम कर सकता है, लेकिन अगर आप मॉनिटर कंप्यूटर सिस्टम से निकल दे तो कंप्यूटर बेकार हो जाते हैं अन्य शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि कंप्यूटर बाह्य उपकरणों के बिना पीसी ठीक से काम सकता है कि आपका पीसी बिना प्रिंटर या वेबकैम के काम कर सकता है,लेकिन अगर आप CPU को सॉकेट से निकल दे तब कंप्यूटर बेकार हो जाता है

कंप्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। 

बिना हार्डवेयर सॉफ्टवेयर बेकार है और बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार है।

 मतलब कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम।

 

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

 कंप्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से होती है -

इनपुट (Input) ----- प्रोसेसिंग (Processing) ----- आउटपुट (Output)

 


(INPUT DEVICE)इनपुट डिवाइस कैमरा, कीबोर्ड जोस्टिक, बारकोड रीडर, माइक्रोफ़ोन, माउस इत्यादि

(OUTPUT DEVICE)आउटपुट डिवाइस मॉनिटर ,प्रिंटर, प्लॉटर, प्रोजेक्टर , स्पीकर इत्यादि

(STORGE DEVICE) स्टोरेज डिवाइस :: हार्ड डिस्क, CD / DVD PENDRIVE की इत्यादि

 इनपुट के लिये आप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं या डाटा एंटर करते हैं।  

यह इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड या डाटा को प्रोसेसर द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्‍ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है। 

तीसरा अौर अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा प्राप्‍त हो जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

What Is Software types of software Application software System software In Hindi सॉफ्टवेयर हार्डवेयर क्या है

 What Is Software types of software Application software System software In Hindi सॉफ्टवेयर हार्डवेयर क्या है     सॉफ्टवेयर क्या है, ये शायद...