इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है- Input And Output Devices of computer In Hindi
हमारे कंप्यूटर में बहुत सारी डिवाइस लगा सकते है. जिनमे से कौन सी इनपुट की तरह काम करती है और कौन सी आउटपुट डिवाइस का काम करता है. लेकिन कुछ डिवाइस ऐसे भी है जो इनपुट और आउटपुट दोनों का काम करता है
इनपुट डिवाइस वो होती है , जिस से कुछ डाटा कंप्यूटर में जाता है . जैसे कीबोर्ड , कुछ टाइप करते है तो वो डाटा भी कंप्यूटर में जाता है तो ये इनपुट डिवाइस है . और आउटपुट जैसे हैडफ़ोन हम कुछ म्यूजिक सुनते है तो कंप्यूटर से हैडफ़ोन में साउंडआएगी तो ये आउटपुट डिवाइस हुई.
आपसे कभी ना कभी यह सवाल पूछा जाता होगा कि कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कौन सी है या कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस कौन सी है या कोई ऐसी डिवाइस हो जो इनपुट का भी काम करें और आउटपुट का भी काम करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा कि आखिर इनपुट डिवाइस कौन सी होती है और यह इनपुट क्यों होती है और आउटपुट डिवाइस कौन सी होती है और यह आउटपुट डिवाइस क्यों होती है.
जब हम कंप्यूटर के अंदर जिस डिवाइस की मदद से सिगनल या Data भेजते हैं उस डिवाइस को हम इनपुट डिवाइस कहते हैं क्योंकि वह कंप्यूटर के अंदर Signal भेज रही है इसलिए वह इनपुट डिवाइस है. जैसे
- Keyboard
- Mouse
- Joy Stick
- Light pen
- Track Ball
- Scanner
- Graphic Tablet
- Microphone
- Magnetic Ink Card Reader(MICR)
- Optical Character Reader(OCR)
- Bar Code Reader
- Optical Mark Reader(OMR)
आउटपुट डिवाइस क्या है
आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)
आउटपुट डिवाइस वो डिवाइस होती है जो कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गये निर्देशों को प्रोसेसिंग होने के बाद जिस डिवाइस में उसका परिणाम हार्डकापी के रूप में (प्रिंटर) या सॉफ्ट कॉपी (मॉनिटर) दीखता अर्थात प्रदान करता है वह आउटपुट डिवाइस कहलाता है। कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के आउटपुट डिवाइसेस है।
कुछ आउटपुट डिवाइस प्रकार है।
आउटपुट डिवाइस के उदाहरण
मॉनिटर
प्रिंटर
स्पीकर
प्लॉटर
प्रोजेक्टर
--------------------------------------- Advance INPUT/OUTPUT Device ---------------------------------------
जो डिवाइस कंप्यूटर से सिग्नल लेती हुई है और कंप्यूटर को सिग्नल देती भी है उस डिवाइस को हम इनपुट और आउटपुट डिवाइस कहते हैं क्योंकि उस डिवाइस की मदद से हम कंप्यूटर में डाटा लेवी रहे हैं वह डाटा को वापस Send भी कर रहे हैं
- All In One Printer
- Pendrive
- FAX
- Modems
- Network cards
- Touch Screen
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें